हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधानसभा से पहले बीजेपी की अहम बैठक, CM खट्टर ने बनाई रणनीति ! - बैठक

रोहतक में आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई. बैठक में कार्यकर्ताओं को जरुरी दिशा-निर्देश दिए गए.

सीएम खट्टर ने कार्यकर्ताओं की ली बैठक

By

Published : Jun 21, 2019, 7:54 PM IST

रोहतकः योग दिवस के बाद बीजेपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई. बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला भी मौजूद रहे.

सीएम खट्टर ने कार्यकर्ताओं की ली बैठक, देखें वीडियो

विधानसभा चुनाव की रणनीति
सीएम खट्टर ने बताया कि बीजेपी कार्यकर्ता आगामी विधानसभा के चुनाव प्रचार में लग गए हैं. बैठक के दौरान सीएम ने बताया कि केंद्र के नेताओं की रैली और जनसभाओं के बारे में लगातार रणनीतियां बनाई जा रही हैं.

विपक्षी नेता थाम रहे हैं बीजेपी का दामन-बराला
पार्टी अध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि आज की इस बैठक में विधानसभा चुनाव की आगामी रणनीति को लेकर चर्चा की गई. वहीं बीजेपी में दूसरी पार्टियों के नेताओं के शामिल होने की बात पर बराला ने कहा कि सामान्य कार्यकर्ता हो या पूर्व मंत्री सभी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा और भी बहुत से नेताओं के शामिल होने की संभावनाएं हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details