रोहतक:महम के बद्रीप्रसाद काला सामुदायिक केन्द्र में बीजेपी सांसद अरविंद शर्मा का अभिनंदन समारोह कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में लोगों ने अरविंद शर्मा का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया.
विधानसभा चुनाव में होगी बीजेपी की जीत: अरविंद शर्मा - नवनिर्वाचित सांसद
नवनिर्वाचित सांसद अरविंद शर्मा ने महम में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस बार बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भारी जोश है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत होगी.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं में भारी जोश है. लोगों ने मोदी के कामों पर मुहर लगाई है. इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता मनोहर लाल के कामों पर मुहर लगाएगी. विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत होगी.
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद शर्मा ने कहा कि महम से पिछली बार कांग्रेस सांसद 55 हजार वोट लेकर जीते थे. इस बार 36 बिरादरी के लोगों ने भाजपा प्रत्याशी का सहयोग करते हुए इस लीड को मात्र 14 हजार कर दिया है.