हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बीजेपी प्रदेशभर में मंडल स्तर पर आयोजित करेगी प्रशिक्षण शिविर, 30 हजार कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा

इस कार्यशाला में विशेष रूप से भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट मौजूद रहेंगे.

bjp will organize training camp in rohtak for mandal level 30 thousand party workers
बीजेपी आयोजित करेगी मंडल स्तर पर प्रशिक्षण शिविर

By

Published : Nov 16, 2020, 7:32 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 6:34 AM IST

रोहतक: भारतीय जनता पार्टी मंगलवार को बड़े स्तर पर कार्यकर्ता प्रशिक्षण कैंप का आयोजन करने जा रही है. इस प्रशिक्षण शिविर में करीब 300 मंडलों के 30 हजार कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे. इस प्रशिक्षण शिविर में पार्टी की रीति-नीति और विचार से कार्यकर्ताओं को रूबरू करवाया जाएगा.

इस कार्यशाला में विशेष रूप से भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट मौजूद रहेंगे. वहीं भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश भी इस कार्यशाला में वर्चुअल जुड़ेंगे और प्रशिक्षण के विषय प्रमुखों का मार्गदर्शन करेंगे.

वहीं कार्यशाला में विभिन्न विषयों के प्रमुखों के साथ जिला स्तर के अधिकारियों, जिसमें जिलों के प्रभारी, वर्तमान जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष और कुछ कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है.

ऐसे कार्यशालाओं में कार्यकर्ता के गुणों को तराशती है बीजेपी

आपको बता दें कि बीजेपी अक्सर ऐसे बड़े स्तर के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित करती रहती है. बीजेपी का कहना है कि पार्टी का नेतृत्व कार्यकर्ताओं से बनता है और पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी लाइन से जुड़ी हर मुद्दे सटीक जानकारी देनी जरूरी होती है. वहीं बीजेपी ऐसे शिविरों में कार्यकर्ताओं में गुणों को तराशती है और कार्यकर्ता के योग्यता के हिसाब से जिम्मेदारी दी जाती है.

ये भी पढ़िए:अनलॉक 5 में इन समस्याओं और बदलाव के साथ खुल गए स्कूल

Last Updated : Nov 17, 2020, 6:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details