रोहतक: रोहतक में बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने शिरकत की. इस मौके पर अनिल जैन ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत चुनाव की दिशा तय करती है. जिस संगठन के कार्यकर्ता मजबूती से काम करते है, उस संगठन की झोली में जीत आती है.
जीत के लिए बीजेपी ने कसी कमर, 10 मई तक चलेगा बैठक, रैलियों और रोड शो का दौर - ROAD SHOW
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने बताया कि 10 मई तक बूथ स्तर पर कई बैठकें की जाएंगी. इसके साथ ही डोर-टू-डोर अभियान भी चलाया जाएगा. 9 और 10 मई को हर विधानसभा क्षेत्र में बाइक रैली भी निकाली जाएगी
अनिल जैन ने बताया कि पूरे प्रदेश में 1751बूथ हैं, जिनकी 3 मई को एक साथ बूथ स्तर पर बैठक की जाएगी. 4 और 5 मई को डोर-टू-डोर संपर्क अभियान का कार्यक्रम है. जिसमें कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील करेंगे. वही 6 और 7 मई को ग्रुप बैठक का भी आयोजन है, जिसमें प्रत्याशी की पर्ची को घर-घर पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा 9 और 10 मई को हर विधानसभा में बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा.
कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अनिल जैन ने कहा कि जनता कांग्रेस की कारगुजारियों के बारे में जान चुकी है. कांग्रेस देश को तोड़ने के लिए देशद्रोह कानून और आर्टिकल 35 A को हटाना चाहती है.