रोहतक: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बरालाने रोहतक के सिटी पार्क में लोगों से संपर्क किया. इस दौरान बराला ने लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस दौरान बराला ने बताया कि इस तरह के जन संपर्क अभियान पूरे प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले उन्होंंने अपने हलके में इस तरह का संपर्क अभियान चलाया है. इससे लोगों से सीधा संवाद होता है. उन्होंने बताया कि यह महा जनसंपर्क अभियान 15 सितंबर तक पूरा होगा.
सुभाष बराला ने कहा कि इस महा जनसंपर्क अभियान को प्रदेश की जनता का अच्छा सहयोग मिल रहा है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश में किए गए विकास कार्यों के कारण ही जनता प्रदेश में दोबारा बीजेपी की सरकार बनाने के मूड में है. उन्होंने कहा कि इस महा जनसंपर्क अभियान के तहत लोग अपनी समस्याएं भी बताते हैं. जो आगामी सरकार में पूरे कर लिए जाएंगे.
सुभाष बराला जनसंपर्क अभियान करते हुए इसे भी पढ़ें: 'मोहरे बदलने से नहीं बदलेगी कांग्रेस की किस्मत, विधानसभा चुनाव में नहीं चुनौती'
बराला ने कहा कि बीते 5 साल में हरियाणा में बहुत सारे विकास कार्यों को करवाया गया है. लेकिन फिर भी काफी काम बचे हैं .वह अपेक्षा करते हैं कि प्रदेश की जनता एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को सेवा करने का मौका देगी.
महा जनसंपर्क अभियान के बारे में बताते हुए बराला कहते हैं कि हम जब सत्ता में नहीं थे, तब भी लोगों से घर-घर जाकर मिल रहे थे और आज सत्ता में है तब भी घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं. सरकार के विकास कार्यों को और जनकल्याणकारी नीतियों को महा जनसंपर्क अभियान के तहत घर-घर पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ईमानदार छवि के कारण लोगों में यह इच्छा जागी है कि प्रदेश में विकास कार्य लगातार जारी रहे और हम जनता के सहयोग से दोबारा से प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएंगे.