हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में मनीष ग्रोवर, बोले-खाली करवाएंगे हुड्डा की चंडीगढ़ वाली कोठी - भूपेंद्र हुड्डा पर मनीष ग्रोवर

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बीजेपी उम्मीदवार मनीष ग्रोवर ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी हुड्डा की चंडीगढ़ वाली कोठी खाली करवाकर रहेगी.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में मनीष ग्रोवर

By

Published : Oct 8, 2019, 8:59 PM IST

रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पूरी तरह से तैयार है. बीजेपी ने रोहतक विधानसभा सीट से एक बार फिर मनीष ग्रोवर पर दांव खेल है. बीजेपी उम्मीदवार मनीष ग्रोवर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में मनीष ग्रोवर
ईटीवी भारत की टीम अपने खास कार्यक्रम 'हरियाणा का चक्रव्यूह' के तहत रोहतक विधानसभा क्षेत्र पहुंची और बीजेपी प्रत्याशी मनीष ग्रोवर से बातचीत की. इस दौरान जहां मनीष ग्रोवर ने अपनी जीत का दावा किया तो साथ विपक्षियों पर निशाना भी साधा,.

भूपेंद्र हुड्डा पर बड़ा सियासी हमला
बीजेपी उम्मीदवार मनीष ग्रोवर ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी का मकसद भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चंडीगढ़ वाली कोठी खाली करवाना है, इससे पहले पार्टी दीपेंद्र हुड्डा की दिल्ली वाली कोठी खाली करवा चुकी है.

कांग्रेस के लिए चुनाव महज औपचारिकता-ग्रोवर
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मनीष ग्रोवर बोले कि कांग्रेस के लिए चुनाव सिर्फ औपचारिकता बनकर रह गई है, क्योंकि चुनाव में कांग्रेस का कोई अस्तित्व नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि जनता सिर्फ बीजेपी पर ही विश्वास करती है और इस बार भी जीत सिर्फ बीजेपी की ही होगी.

क्लिक कर सुने क्या बोले बीजेपी उम्मीदवार मनीष ग्रोवर

'हरियाणा का चक्रव्यूह' में आदमपुर से बीजेपी प्रत्याशी सोनाली फोगाट EXCLUSIVE

बता दें हरियाणा में आगामी 21 अक्टूबर को चुनाव होने जा रहे हैं और 24 अक्टूबर को नतीजे भी आ जाएंगे. बीजेपी ने रोहतक सीट से दोबारा मनीष ग्रोवर पर भरोसा जताया है तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस ने मनीष ग्रोवर की टक्कर में बीबी बत्रा को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं मनोहर लाल खट्टर ही इस बार भी मुख्यमंत्री पद का यहां चेहरा हैं. उन्हीं के नेतृत्व में 2014 में राज्य की कुल 90 सीटों में से 47 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details