रोहतक : बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने आज प्रदेश अध्यक्ष का रोहतक में कार्यभार संभाल लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी मौजूद रहे. वहीं नायब सिंह सैनी के पदभार ग्रहण समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं में ख़ासा जोश देखने को मिला.
सीएम ने क्या कहा ? : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि आज नायब सिंह सैनी ने पदभार संभाला है. साथ ही सीएम ने कहा कि बीजेपी के इसी रोहतक दफ्तर से नई जिम्मेदारी की शुरुआत होती रही है. आज कार्यकर्ताओं में नए बीजेपी चीफ को लेकर ख़ासा उत्साह था. साथ ही इस दौरान नायब सिंह सैनी ने सभी के सामने अपना विज़न रखा है. इस दौरान सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पिछले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के बारे में बोलते हुए कहा कि वे काफी संघर्ष करते हुए आगे बढ़े हैं. उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां बीजेपी में निभाई है. साथ ही सीएम ने कहा कि ये एक रिले रेस की तरह है. हर तीन साल के बाद संगठन के चुनाव होते हैं. लेकिन इस बार लोकसभा और विधानसभा चुनाव बिलकुल सामने हैं. ऐसे में बीजेपी में चुनाव के बजाय नियुक्तियां की गई है. 3 साल के लिए नायब सिंह सैनी की नियुक्ति हुई है. संगठन और सरकार मिलकर आने वाले चुनावों का सामना करेंगे. अगले साल 3 चुनाव है. स्थानीय निकायों का भी चुनाव होना है. 8 नगर निगमों का चुनाव या तो लोकसभा चुनाव के साथ या पहले और बाद में हो सकते हैं. तीनों चुनाव की हमारी तैयारी है. हम सभी चुनाव जीतेंगे. तीनों में शानदार प्रदर्शन करेंगे. साथ ही सीएम ने इस साल हो रहे 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन की भी उम्मीद जताई.
कौन से नगर निगम में होने हैं चुनाव ? :आपको बता दें कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल, रोहतक, हिसार, पानीपत, मानेसर और यमुनानगर में नगर निगमों के चुनाव होने हैं.
ओमप्रकाश धनखड़ ने क्या कहा ? :हरियाणा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में भी पार्टी निश्चित तौर पर जीत हासिल करेगी. इस दौरान उन्होंने नए प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी से कहा कि उन्हें कार्यकर्ताओं का भरोसा बनाकर रखना होगा.