नई दिल्ली/रोहतक: भाजपा सांसद अरविंद शर्मा ने बुधवार को लोकसभा (Arvind Sharma in Lok Sabha) में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को लेकर टीम गठित करने की मांग की. सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि कश्मीरी पंडितों के मामले को लेकर अलग-अलग माध्यम से जानकारी सामने आ रही हैं. तथ्यों की जांच के लिए उच्च स्तरीय आयोग गठित किया जाए और जांच भी सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग न्यायाधीश के कराई जाए, जिससे देश के सामने पूरे मामले का पर्दापाश हो सके.
बुधवार को लोकसभा में बोलते हुए सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि अतीत में जम्मू-कश्मीर के पंडितों और अन्य लोगों के साथ जो हुआ, उसकी वास्तविकता जानने के लिए उच्चतम न्यायालय के किसी वर्तमान न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक जांच आयोग का गठन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कश्मीर में अलगाववादी ताकतों द्वारा देश को तोड़ने के लिए षड्यंत्रों को रचा था. इसकी तथ्यात्मक आधिकारिक जांच कराई जाना चाहिए. अरविंद शर्मा ने कहा कि अब हम अलग-अलग माध्यम से देख रहे हैं कि कश्मीरी पंडितों, गुर्जरों और अन्य लोगों के साथ क्या अन्याय हुआ था.