रोहतक:बीजेपी के पूर्व राज्यमंत्री मनीष ग्रोवर को मंदिर में बंधक (Manish Grover Hoastage In Temple) बनाने का मामला राजनैतिक रूप से तूल पकड़ चुका है. रोहतक में बीजेपी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता सड़कों (Bjp Leaders Protest) पर आ चुके हैं. रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा (Rohtak Mp Arvind Sharma) ने इस पूरे प्रकरण को कांग्रेस की साजिश बताई है. शर्मा के मुताबिक मनीष ग्रोवर को बंधक बनाने वाले कांग्रेस के कार्यकर्ता थे, जो चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा के कहने पर पहुंचे थे.
इस पूरे प्रकरण के विरोध में अरविंद शर्मा, मनीष ग्रोवर और रोहतक के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सर छोटू राम चौक पर प्रदर्शन किया. कांग्रेसी नेताओं ने कांग्रेस पार्टी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का पुतला भी जलाया. सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में भाई चारा खत्म करना चाहती है. इसलिए ऐसे षड़यंत्र रचना चाहती है. अरविंद शर्मा ने कहा कि भाजपा ऐसी घटिया मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेगी. अरविंद शर्मा ने कहा कि, 'अगर कोई अब मनीष ग्रोवर की ओर आंख उठाएगा तो उसकी आंखें निकाल लेंगे, अगर कोई हाथ उठाएग तो उसका हाथ काट देंगे, छोड़ेंगे नहीं.'
ये पढ़ें-पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को किसानों ने किया रिहा, हाथ जोड़कर छूटने पर दी ये सफाई