रोहतक:सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने जिले के कई सामाजिक संस्थाओं के कार्यक्रमों में शिरकत किया. इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट को नहीं समझना चाहते, लगता है उनके दिमाग में कुछ प्रॉब्लम है.
वहीं दिल्ली में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है. भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. रोहतक से सांसद डॉ. अरविंद शर्मा का कहना है कि इस बार दिल्ली में लोग भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाएंगे, क्योंकि पिछले 6 महीने में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार विकास का पहिया घूम रहा है, जिसको लेकर दिल्ली के लोगों में जबरदस्त जोश है. यही कारण है कि दिल्ली में अबकी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी.