रोहतक: रविवार को बीजेपी सांसद डॉक्टर अरविंद शर्मा (arvind sharma bjp mp rohtak) ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. रोहतक के पहरावर गांव में गौड़ ब्राह्मण शिक्षण संस्था (gaur brahmin educational institution rohtak) की जमीन को लेकर उनके बगावती तेवर देखने को मिले. सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि बार-बार अनुरोध करने के बावजूद मुख्यमंत्री किसी के बहकावे में आकर संस्था को जमीन नहीं दे रहे हैं.
इसके साथ अरविंद शर्मा ने पूर्व मंत्री और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर को निकम्मा व मूर्ख तक बता दिया. रविवार को रोहतक में भगवान परशुराम की जयंती (parshuram jayanti rohtak) मनाई गई. यहां पहरावर गांव में भगवान परशुराम जयंती समारोह का आयोजन आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने किया. इस समारोह में महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू, बादली से कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स और नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने भी शिरकत की.
ये समारोह उसी जमीन पर हुआ जिसे पहरावर गांव की पंचायत ने गौड़ शिक्षण संस्था (gaur brahmin educational institution rohtak) को लीज पर दिया था, लेकिन बाद में पहरावर गांव नगर निगम के अंतर्गत आ गया. कुछ समय तक तो संस्था ने लीज मनी जमा कराई, लेकिन बाद में ये जमीन नगर निगम के पास चली गई थी. जिसके बाद इस जमीन पर 23 अप्रैल को हवन कराया गया था. यहां तक नवीन जयहिंद ने यहां लगा नगर निगम का बोर्ड बुलडोजर की मदद से उखाड़ दिया था.
जयहिंद के खिलाफ नगर निगम ने केस भी दर्ज कराया था. इसके बाद से इस जमीन को वापस गौड़ संस्था के नाम कराने को लेकर ब्राह्मण समुदाय एकजुट है और लगातार मुख्यमंत्री पर दबाव बना रहा है. इसी जमीन को वापस लेने के लिए रोहतक में ये कार्यक्रम किया गया. समारोह के दौरान अरविंद शर्मा (arvind sharma bjp mp rohtak) ने कहा कि उन्होंने गौड़ संस्था की जमीन को लेकर अप्रैल में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के घर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से बात की थी.