रोहतक: योग गुरु बाबा रामदेव के जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने वाले बयान का अलवर से बीजेपी के नव निर्वाचित सांसद महंत बालकनाथ ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव एक बड़ा व्यक्तित्व हैं और जो वो कहते हैं, उस बात के अपने मायने होते हैं. बाबा रामदेव ने जो कहा है वो उसका समर्थन करते हैं.
बाबा बालक नाथ ने जनसंख्या नियंत्रण पर किया बाबा रामदेव का समर्थन
बाबा रामदेव ने जनसंख्या कानून का सामर्थन करते हुए कहा कि देश में ऐसा कानून आना चाहिए कि, जो भी 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करे उसे सरकार की ओर से मिल रही सभी सुविधाएं मिलनी बंद हो जाएं.
बाबा रामदेव ने दिया जनसंख्या कानून पर बयान, BJP के इस सांसद ने किया समर्थन
जनसंख्या कानून पर बाबा रामदेव ने दिया है बयान
बाबा बालकनाथ रोहतक के बाबा मस्तनाथ मठ पहुंचे थे. जहां उन्होंने ये बयान दिया. बता दें कि बाबा रामदेव ने जनसंख्या कानून का समर्थन करते हुए कहा कि 'जनसंख्या पर लगाम तभी लग सकती है जब देश में ऐसा कानून बने कि जो भी दो से ज्यादा बच्चे पैदा करे. उसके बच्चे को वोट देने का अधिकार न हो, चुनाव लड़ने का अधिकार न हो और सरकार की ओर से जो सुविधायें दी जाती हैं, उन सभी सुविधाओं से उसे वंचित कर दिया जाये.'