हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बाबा बालक नाथ ने जनसंख्या नियंत्रण पर किया बाबा रामदेव का समर्थन

बाबा रामदेव ने जनसंख्या कानून का सामर्थन करते हुए कहा कि देश में ऐसा कानून आना चाहिए कि, जो भी 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करे उसे सरकार की ओर से मिल रही सभी सुविधाएं मिलनी बंद हो जाएं.

By

Published : May 28, 2019, 5:49 PM IST

बाबा रामदेव ने दिया जनसंख्या कानून पर बयान, BJP के इस सांसद ने किया समर्थन

रोहतक: योग गुरु बाबा रामदेव के जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने वाले बयान का अलवर से बीजेपी के नव निर्वाचित सांसद महंत बालकनाथ ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव एक बड़ा व्यक्तित्व हैं और जो वो कहते हैं, उस बात के अपने मायने होते हैं. बाबा रामदेव ने जो कहा है वो उसका समर्थन करते हैं.

बाबा बालकनाथ ने किया बाबा रामदेव के बायन का समर्थन

जनसंख्या कानून पर बाबा रामदेव ने दिया है बयान
बाबा बालकनाथ रोहतक के बाबा मस्तनाथ मठ पहुंचे थे. जहां उन्होंने ये बयान दिया. बता दें कि बाबा रामदेव ने जनसंख्या कानून का समर्थन करते हुए कहा कि 'जनसंख्या पर लगाम तभी लग सकती है जब देश में ऐसा कानून बने कि जो भी दो से ज्यादा बच्चे पैदा करे. उसके बच्चे को वोट देने का अधिकार न हो, चुनाव लड़ने का अधिकार न हो और सरकार की ओर से जो सुविधायें दी जाती हैं, उन सभी सुविधाओं से उसे वंचित कर दिया जाये.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details