हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ये तस्वीरें बयां करती हैं बलराज कुंडू का बीजेपी से प्रेम - balraj kundi bjp

बीजेपी अपना समर्थन वापस लेने वाले निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के दिले में आज भी बीजेपी है. ये तब पता चला जब उनके घर में भाजपा के बड़े नेताओं के फोटो लगे हुए मिले.

महम निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू
महम निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू

By

Published : Oct 25, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 4:53 PM IST

रोहतक:महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू यूं तो भाजपा को कोसते नहीं थकते, लेकिन उनके दिल में आज भी भाजपा नेताओं के लिए प्रेम है. ये तब पता चला जब उनके घर मे भाजपा के बड़े नेताओं के पोस्टर लगे हुए मिले. बलराज कुंडू के घर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के फोटो हैं.

ये तस्वीरें बयां करती हैं बलराज कुंडू का बीजेपी से प्रेम, देखें वीडियो

बलराज कुंडू के घर भाजपा नेताओं के फोटो हैरान करने वाले हैं. जब इस बारे में बलराज कुंडू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पार्टी खराब नहीं होती बल्कि पार्टी के नेता खराब होते हैं. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं के पोस्टर घर में लगे हैं वो मेरे आदर्श हैं, इसलिए इन नेताओं के फोटो लगे हुए हैं.

ये भी पढे़ं-कृषि कानूनों के खिलाफ असंध में किसानों ने खोला मोर्चा, दहन किया पीएम का पुतला

गौरतलब है कि निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने चुनाव जीतने के बाद भाजपा पार्टी को समर्थन दिया था, लेकिन पार्टी से नाराज होकर उन्होंने अपना समर्थन वापस ले लिया था. इस दौरान बलराज कुंडू लगातार पार्टी के खिलाफ जहर उगल रहे हैं.

ऐसे में बलराज कुंडू के घर भाजपा नेताओं के फोटो होना यही साबित करता है कि बलराज कुंडू के दिल में भाजपा आज भी जिंदा है. बलराज कुंडू के घर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी वाजपेयी, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के फोटो लगे हैं.

Last Updated : Oct 25, 2020, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details