रोहतक: एक बार फिर से राम रहीम ने ऑनलाइन सत्संग (ram rahim online satsang in rohtak) कर अपने अनुयायियों को संबोधित किया. इस दौरान उसने अपने समर्थकों को नाम दान दिया. अपने इस कार्यक्रम से उसने मीडिया को दूर रखा. खास बात ये रही कि इस कार्यक्रम में बीजेपी नेता मनीष ग्रोवर के पुत्र हिमांशु ग्रोवर, नगर निगम के मेयर मनमोहन गोयल, डिप्टी मेयर अनिल कुमार समेत कई नेताओं ने हिस्सा लिया.
बता दें कि राम रहीम 40 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर है. वो उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में रह रहा है. वहीं से राम रहीम ऑनलाइन सत्संग (ram rahim online satsang) कर अपने समर्थकों को संबोधित कर रहा है. हरियाणा में पंचायती राज चुनाव और आदमपुर उपचुनाव को लेकर राम रहीम की पैरोल सरकार के गले की फांस बनी हुई है. राम रहीम की पैरोल को रद्द करने की मांग को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर भी की गई है.
ये भी पढ़ें- रेप और हत्या के दोषी राम रहीम के सत्संग में हाजिरी लगा रहे बीजेपी नेता, करनाल की मेयर रेनू बाला फोन पर बोलीं- पिता जी आपका आशीर्वाद बना रहे
याचिका में कहा गया है कि ये पैरोल नियमों के खिलाफ दी गई है. वहीं, राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा है कि डेरा प्रमुख की ये पैरोल प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव और आदमपुर उपचुनाव के चलते दी गई है. सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को आश्रम में दो महिला अनुयायियों का बलात्कार करने के आरोप में 20-20 साल की सजा हुई है. अगस्त 2017 में पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने उसे सजा सुनाई थी. वहीं पिछले साल उसे चार अन्य लोगों के साथ 2002 में डेरा के मैनेजर रंजीत की हत्या मामले में भी उसे दोषी ठहराया जा चुका है. इसके अलावा 2019 में तीन अन्य लोगों के साथ राम रहीम को 16 साल पहले पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या में भी दोषी पाया गया है.