भारत जोड़ो यात्रा केवल उन लोगों को रोकने के लिए जो पार्टी छोड़ जाना चाहते हैं- कुलदीप बिश्नोई रोहतक: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 21 दिसंबर को हरियाणा (bharat jodo yatra in haryana) में प्रवेश करेगी. राहुल गांधी की इस यात्रा पर उनके पुराने साथी और अब बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने निशाना साधा है. बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (kuldeep bishnoi on bharat jodo yatra) से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.
बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी ने ये यात्रा केवल उन कांग्रेस के राजनेताओं को पार्टी में रोकने के लिए चलाई हुई है. जो कांग्रेस छोड़ना चाहते हैं. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा पर भी कुलदीप बिश्नोई ने जमकर निशाना साधा. कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा भी पुत्र मोह में हैं. उन्हें अपने बेटे के सिवाय कुछ और नहीं दिखाई देता. भूपेंद्र हुड्डा को कांग्रेस पार्टी से कोई लेना देना नहीं है. कुलदीप बिश्नोई ने भूपेंद्र हुड्डा की तुलना धृतराष्ट्र से कर दी.
उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा पुत्र मोह में कांग्रेस को भी भूल चुके हैं. बता दें कि बीजेपी नेता कुलदीप बिश्नोई (bjp leader kuldeep bishnoi) रोहतक में पूर्व सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर के आवास पर पहुंचे थे. इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला की यात्रा पर कुलदीप बिश्नोई ने चुटकी ली और कहा कि अभय सिंह भी अपने वर्चस्व को बचाने के लिए ये यात्रा निकाल रहे हैं, क्योंकि उनका वजूद खत्म हो चुका है.
ये भी पढ़ें- केंद्र का हरियाणा सरकार को बड़ा झटका, इंटरनेशनल नहीं होगा हिसार एयरपोर्ट
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जनसभा और रैलियों में बार-बार ये कह रहे हैं कि वो अगर मुख्यमंत्री होते, तो सभी वायदे पूरे हो जाते. गठबंधन की वजह से वो अपने वादे पूरे नहीं कर पा रहे. इसपर कुलदीप बिश्नोई ने दुष्यंत चौटाला को नसीहत दे डाली. उनका कहना था कि गठबंधन के नेताओं को सोच समझकर बोलना चाहिए और दुष्यंत को भी इस चीज का ध्यान रखना चाहिए. मनोहर लाल बड़े दिल के व्यक्ति हैं. डिप्टी सीएम भी बड़ा पद होता है. अगर वो चाहें तो सभी वादे पूरे कर सकते हैं.