हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अमित शाह की रैली और मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर अनिल जैन ने की बैठक - BJP leader anil jain

16 अगस्त को अमित शाह की रैली और 18 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बीजेपी नेता अनिल जैन ने रोहतक में पार्टी के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने आगामी चुनाव में भाजपा को जीत का दावेदार बताया.

BJP leader anil jain

By

Published : Aug 12, 2019, 9:54 AM IST

रोहतक:16 अगस्त को जींद में होने वाली अमित शाह की रैली और 18 अगस्त को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर हरियाणा बीजेपी के प्रभारी अनिल जैन ने रोहतक में पार्टी के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और 16 और 18 अगस्त को होने वाले इन कार्यक्रम का जायजा लिया.

सोनिया गांधी पर साधा निशाना

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की और सोनिया गांधी के कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष बनने पर निशाना साधा और सोनिया गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस में कभी मां और कभी बेटा ही अध्यक्ष बनते हैं. ये पार्टी गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पा रही है.

क्लिक कर देखें वीडियो

आगामी विधानसभा में जीत का किया दावा

उन्होंने हरियाणा में होने वाले विधानसभा के चुनाव पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी तैयारियां पूरी है और हमारी पार्टी तीनों राज्यों में सरकार बनाएगी. गठबंधन को लेकर अनिल जैन ने कहा कि गठबंधन के असली नतीजा कर्नाटक और यूपी में देखने को मिला हैं.

उन्होंने कहा कि अब गठबंधन से जनता को बरगलाया नहीं जा सकता जो काम करेगा जनता उसी का साथ देगी. उन्होंने लोकसभा चुनाव की जीती हुई सीटों का उदाहरण देकर यह बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details