रोहतक:पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा हुड्डा एक बार फील्ड में जाकर देखा करें. वो केवल घर में बैठकर मीडिया तक ही सीमित हैं. जमीनी स्तर पर जाकर देखें. बता दें कि भूपेंद्र हुड्डा ने दो हजार रुपये के नोटों पर कहा था कि इससे देश में महंगाई बढ़ेगा. इसका नुकसान आम आदमी को होगा. उनके इसी बयान पर पलटवार करते हुए मनीष ग्रोवर ने ये बात कही है.
इसके अलावा मनीष ग्रोवर ने कहा है कि जनता को भयभीत होने की कोई जरूरत नही है. ये आरबीआई के अपने निर्णय हैं. जो समय-समय पर आरबीआई लेता रहता है. दो हजार रुपये के नोट चलते रहेंगे. इन नोटों को कोई मना नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि 1 सितंबर तक डेडलाइन है लेकिन फिर भी आरबीआई इसको लेता रहेगा. आरबीआई की अपनी गाइडलाइन है, जिसको आरबीआई समय-समय पर बदलता रहता है. उन्होंने कहा कि ये नोट चलन में रहेंगे.
इसलिए इस बात से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. इसका सरकार को कोई फायदा नहीं है. ये केवल आरबीआई का अपना फैसला है. भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI द्वारा 30 सितंबर 2023 तक ₹2000 के नोटों को जमा कराने का आदेश जारी हुआ है. जहां इस आदेश के बाद लोगों को 2016 में नोटबंदी की याद आई, तो भाजपा के ही पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर का ₹2000 के नोट जमा कराने को लेकर बड़ा बयान सामने आया है.