हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक: बीजेपी ने मनाया सीएम का जन्मदिन, सीएम बोले- 7 साल के कार्यकाल में अधिकांश घोषणाओं को किया गया पूरा - haryana latest news

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जन्मदिन वीरवार को रोहतक में भाजपा कार्यालय में मनाया गया. इस दौरान पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी.

Manohar Lal Khttar Birthday In Rohtak
मनोहर लाल खट्टर का जन्मदिन वीरवार को रोहतक में भाजपा कार्यालय में मनाया गया

By

Published : May 5, 2022, 12:15 PM IST

रोहतक: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जन्मदिन वीरवार को रोहतक में भाजपा कार्यालय में मनाया गया. इस दौरान पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी. मनोहर लाल खट्टर दोपहर बाद अपने पैतृक गांव बनियानी के उस स्कूल में भी जाएंगे जिस स्कूल में पहली बार उन्होंने दाखिला लिया था.


पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने साढे 7 साल के कार्यकाल में उन्होंने अधिकांश घोषणाओं को पूरा किया है और जो कुछ कमियां हैं उसे भी बचे हुए कार्यकाल में पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि विकास निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है. समाज की जो आवश्यकताएं हैं, उन्हें पूरा किया जा रहा है. समाज निर्माण की दिशा में वे जुटे हुए हैं साथ ही सिस्टम को भी ठीक करने का काम कर रहे हैं.


मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी आवश्यकताओं के लिए हर व्यक्ति चक्कर काटता है. इसलिए उसका जीवन कैसे सरल किया जाए, इस में दिशा में काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय डिजीटलाइजेशन का है इसलिए इस ओर भी काम किया जा रहा है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से संबंधित सवाल का मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि आज अपने जन्मदिन के अवसर पर वे किसी भी राजनीतिक बहस को जन्म देना नहीं चाहते हैं.


हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details