हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बसपा-एलएसपी के गठबंधन से पड़ेगा राजनीतिक पार्टियों पर असर- बीरेंद्र सिंह - बीरेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बोफोर्स डील का बदला लेने के लिए राफेल मुद्दा उठा रही है.

केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र

By

Published : Feb 9, 2019, 11:47 PM IST

रोहतक: केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र ने कांग्रेस के राफेल मुद्दे को उठाने पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि बोफोर्स डील का बदला लेने के लिए कांग्रेस ने राफेल का मुद्दा उठाया है. देश सुरक्षा के मद्देनजर हर बात का जवाब देना जरूरी नहीं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जरूरी नहीं है कि राफेल मामले में हर सवाल का जवाब दिया जाए. देश की सुरक्षा का मामला है. किसी भी सौदे में बहुत से पहलू होते हैं. लेकिन कांग्रेस पार्टी बोफोर्स डील का बदला लेने के लिए राफेल मुद्दा उठा रही है. बीरेंद्र सिंह ने शोरूम से कार खरीदने का उदाहरण देते हुए कहा कि एक्स-शोरूम प्राइज कुछ होता है. लेकिन जब ग्राहक उसमें अलग से कुछ असेसरीज लगवाता है, तो कीमत बढ़ती जाती है. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बुढ़ापे की तरह सिकुड़ रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेता हरियाणा में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी और बसपा के गठबंधन पर कोई फर्क नहीं पड़ने की बात कर रहे हैं, वहीं चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि गठबंधन का अन्य पार्टियों पर असर पड़ता है. उन्होंने अपने राजनीतिक अनुभव के चलते गठबंधन से असर पड़ने की बात कही है. साथ ही कहा है कि गठबंधन की सरकार से विकास की गति रुक जाती है. देश में 24 साल गठबंधन की सरकार रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details