हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जानें कैसे किया जाता है बायो मेडिकल वेस्ट का निष्पादन, लापरवाही पड़ सकती है भारी - रोहतक पीजीआई बायो मेडिकल वेस्ट

रोहतक पीजीआई में बायो मेडिकल वेस्ट को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के तहत नष्ट किया जा रहा है. बायो मेडिकल वेस्ट को नष्ट करने के लिए जिले में 50 किलोमीटर के दायरे में केवल एक एक ही प्लांट लगाया गया है.

Bio medical waste
Bio medical waste

By

Published : May 27, 2020, 8:04 PM IST

रोहतक: कोरोना महामारी के चलते फ्रंट लाइन में खड़े डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ संक्रमित हो रहे हैं, स्थानीय लोगों में ये संक्रमण ना फैसले इसके लिए अस्पताल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बायो मेडिकल वेस्ट को नष्ट करने की है. रोहतक पीजीआई में पीपीई किट और दूसरे बायोवेस्ट को बड़ी सावधानी से नष्ट किया जा रहा है. अगर यहां चूक हुई तो ये लोगों पर भारी पड़ सकती है. रोहतक पीजीआई में भी कोविड-19 वार्ड बनाया गया है जिसमे 11 जिलों के मरीज भर्ती किए गए हैं.

बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर पीजीआई ने एक कंपनी से करार किया है. जो बायो मेडिकल वेस्ट को सावधानी के साथ नष्ट करती है. इनमें पीपीई यानी पर्सनल प्रोटेक्शन इकव्यूपमेंट भी शामिल है. किट के इस्तेमाल के बाद इसको नष्ट करना जरूरी हो जाता है, नहीं तो इससे संक्रमण का खतरा हो सकता है.

जानें कैसे किया जाता है बायो मेडिकल वेस्ट का निष्पादन

हरियाणा स्टेट पॉलूशन कंट्रोल बोर्ड की ओर से कोरोना वायरस को लेकर बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण के बारे में गाइडलाइन जारी की है. पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने कहा है कि अस्पताल प्रशासन सूखे और गीले कचरे को अलग रखने की व्यवस्था करें. सरकार और स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के तहत रोहतक पीजीआई में बायो मेडिकल वेस्ट को नष्ट किया जा रहा है.

हरियाणा स्टेट पॉलूशन कंट्रोल बोर्ड ने इसके लिए सभी अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि करोना से पीड़ित लोगों का जहां इलाज चल रहा है. उनके लिए अलग से आइसोलेशन सेंटर बनाए जाए. साथ ही सूखे और गीले कचरे को अलग करने की व्यवस्था की जाए.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने घर पहुंचाए 2.90 लाख प्रवासी, सोमवार को मणिपुर रवाना हुई ट्रेन

पीजीआई के निदेशक डॉक्टर रोहताश यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार के नियमों और आदेशों के अनुसार कोविड-19 के बायो वेस्ट को नष्ट करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. यहां 50 किलोमीटर के दायरे में केवल एक एक ही प्लांट लगाया गया है. कर्मचारियों को भी पूरी सुविधाएं दी जा रेही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details