चंडीगढ़: रोहतक पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी से जांच के दौरान दो अन्य मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है. आरोपी से सभी चोरीशुदा मोटरसाइकिल के पार्टस को बरामद कर लिया गया है. रोहतक थाना अर्बन एस्टेट (Rohtak Thana Urban Estate) निरीक्षक सुरेश कुमार ने बताया कि गांव पिलाना निवासी अक्षय की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई थी.
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 29 नवंबर को अक्षय एग्रो मॉल में पढ़ने के लिए क्लास गया था. अक्षय ने अपनी मोटरसाइकिल को सुबह करीब 10 बजे एग्रो मॉल की पार्किंग मे खड़ा कर दिया. बाइक को पार्क करके वो क्लास लेने चला गया. अक्षय करीब 1.30 बजे वापस आया तो उसे अपनी मोटरसाइकिल नहीं मिली. अज्ञात युवक अक्षय की मोटरसाइकिल चोरी कर मौके से फरार हो गया. मामले की जांच पुलिस चौकी सेक्टर 14 में तैनात मुख्य सिपाही संजय द्वारा अमल में लाई गई. जांच के दौरान 2 दिसंबर को आरोपी अमित पुत्र राजकुमार निवासी गांव बाघपुर जिला झज्जर को गिरफ्तार किया गया.