हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Bihar MP Chirag Paswan: रोहतक में बोले चिराग पासवान, ठाकुर का कुआं कविता का मतलब सही, मनोज झा ने गलत तरीके से किया पेश - Bihar MP Chirag Paswan

Bihar MP Chirag Paswan: संसद में राजद सांसद मनोज झा के 'ठाकुर का कुआं' कविता पर विवाद जारी है. हरियाणा के रोहतक पहुंचे चिराग पासवान ने कहा कि मनोज झा को लालू यादव का मौन समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा कि राजद की सोच ही समाज को बांटने वाली है.

Bihar MP Chirag Paswan
मनोज झा पर चिराग पासवान

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 29, 2023, 11:26 PM IST

रोहतक में बोले चिराग पासवान, ठाकुर का कुआं कविता का मतलब सही, मनोज झा ने गलत तरीके से किया पेश

रोहतक:हरियाणा के जिला रोहतक स्थित एमडीयू में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और बिहार से सांसद चिराग पासवान पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजद सांसद मनोज झा पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल, संसद में राजद सांसद मनोज झा 'ठाकुर का कुआं' कविता पढ़कर घिर गए हैं. हरियाणा के जिला रोहतक में शुक्रवार को लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि मनोज झा को लालू यादव का मौन समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा कि राजद की सोच ही समाज को बांटने वाली है.

ये भी पढ़ें:MP Dharmbir Singh Obscene Video Call: बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह के पास आई अश्लील वीडियो कॉल, भिवानी पुलिस ने दर्ज की FIR

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष एवं जमुई से सांसद चिराग पासवान ने आरजेडी के राज्यसभा सदस्य मनोज झा को निशाने पर लिया है. दरअसल, संसद के विशेष सत्र के दौरान मनोज झा के ओमप्रकाश वाल्मीकि की कविता ठाकुर का कुआं पढ़े जाने के बाद राजनीतिक विवाद हो गया. इसी पर चिराग पासवान ने कहा है कि झा का बयान पूरे तरीके से गलत है. यह समाज को बांटने वाला है. बिहार में कई ज्वलंत विषय हैं, जिन पर चर्चा होनी चाहिए. लेकिन उन पर चर्चा नहीं हो रही है. बल्कि बेवजह के बयान दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में रामचरित मानस और सनातन धर्म पर चर्चा हो रही है, जबकि समाज को बांधकर चलने पर चर्चा होनी चाहिए.

दरअसल, मनोज झा ने 21 सितंबर को राज्यसभा में अपने भाषण के दौरान यह कविता पढ़ी थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि ये ओमप्रकाश वाल्मीकि जी की है, इसमें जो प्रतीक हैं वो किसी जाति विशेष के लिए नहीं हैं. क्योंकि हम सबके अंदर एक ठाकुर है, जो न्यायालयों में बैठा हुआ है, विश्वविद्यालयों में बैठा हुआ है, संसद की दहलीज को वो चेक करता है.

इसी बयान पर चिराग पासवान की यह प्रतिक्रिया आई है. पासवान शुक्रवार को रोहतक में थे. ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ इंडिया की ओर से तीसरी नेशनल कैडेट, जूनियर ,सीनियर ,वेटरेनस ग्रेपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इस चैंपियनशिप में देश भर के 22 राज्यों के करीब 1400 महिला व पुरुष खिलाड़ी विभिन्न भार वर्ग में हिस्सा ले रहे हैं. इस मौके पर चिराग पासवान ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की.

बाद में पत्रकारों से बातचीत में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सराहना की. उन्होंने नरेंद्र मोदी को सशक्त प्रधानमंत्री बताया. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के संगठन की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर राज्य में चुनाव को लेकर पूरी तरह से गंभीर रहती है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 5 राज्यों में होने वाले चुनाव के संबंध में लोक जनशक्ति पार्टी का संसदीय बोर्ड तय करेगा.

ये भी पढे़ं:Rail Roko Andolan In Panjab: पंजाब के रेल रोको आंदोलन का हरियाणा में असर, रेलवे ने 36 ट्रेनें की रद्द, 22 के रूट डायवर्ट, यात्रीगण परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details