हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा कांग्रेस में खींचतान जारी, बीबी बतरा बोले- पार्टी में फूट डाल रहे हैं तंवर

रोहतक के पूर्व विधायक और हुड्डा गुट के बीबी बतरा ने कांग्रेस हाईकमान से मांग की है कि अनुभव को देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर को बदल देना चाहिए. इस दौरान बतरा ने अशोक तंवर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो संगठन को मजबूत करने के बजाए पार्टी में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं.

बीबी बतरा ने साधा अशोक तंवर पर निशाना

By

Published : Aug 29, 2019, 8:23 PM IST

Updated : Aug 29, 2019, 8:39 PM IST

रोहतक:हरियाणा कांग्रेस में भूपेन्द्र सिंह हुड्डा गुट के नेता काफी दिनों से ये राग अलाप रहे हैं कि अशोक तंवर को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर भूपेन्द्र सिंह को कांग्रेस की कमान दी जाए.

इसी कड़ी में रोहतक से पूर्व विधायक बीबी बतरा ने कांग्रेस हाईकमान से मांग की है कि अनुभव को देखते हुए हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर को उनके पद से हटा देना चाहिए क्योंकि चुनाव का समय बहुत नजदीक है और अशोक तंवर में अनुभव की कमी है.

बीबी बतरा ने साधा अशोक तंवर पर निशाना

बतरा ने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव में पार्टी को करारी शिकस्त मिली है. उसको देखते हुए अब समय आ गया है कि चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष को बदलकर कांग्रेस को एकजुट किया जाए.

बीबी बतरा ने अशोक तंवर पर आरोप लगाते हुए कहा कि अशोक तंवर संगठन को मजबूत करने के बजाए पार्टी में फूट डाल रहे हैं. उन्होंने ही पार्टी में गुटबाजी को बढ़ावा दिया है. बतरा ने कहा कि अशोक तंवर में इतनी क्षमता नहीं है कि वो प्रदेश का नेतृत्व संभाल सकें.

Last Updated : Aug 29, 2019, 8:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details