रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा की राज्यसभा चुनाव को लेकर प्रतिक्रिया सामने आई (Bhupinder Singh On Rajya Sabha Election Haryana) है. उन्होंने दावा किया है कि राज्यसभा की 2 में से एक सीट पर कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करेगी, जबकि दूसरी सीट पर भाजपा विजयी होगी.
शनिवार को रोहतक में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस विधायकों को प्रशिक्षण के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर में भेजा गया है. पिछले दिनों उदयपुर में हुए चिंतन शिविर में यह तय किया गया था कि सभी विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके तहत इन विधायकों को अब रायपुर भेजा गया है. कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई से जुड़े सवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वे पार्टी के विधायक हैं, बेशक कांग्रेस नेता राहुल गांधी से बात करें. लेकिन खुद रायपुर जाने के सवाल को हुड्डा ने टाल दिया.