रोहतक: बरोदा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आ चुका है. कांग्रेस के उम्मीदवार इंदुराज नरवाल करीब 10 हजार वोटों से इस सीट को जीत गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त रहे. बरोदा उपचुनाव जीतने पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बरोदा के परिणामों से जो उम्मीद लगाई जा रही थी वैसे ही परिणाम सामने आ रहे हैं. हालांकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस दौरान बिहार चुनाव पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए और सवाल का जवाब दिए बिना ही चलते बने.