हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा चुनाव में जैसी उम्मीद थी वैसे ही परिणाम सामने आए- हुड्डा - भूपेंद्र सिंह हुड्डा बरोदा उपचुनाव परिणाम

कांग्रेस 10 हजार से ज्यादा वोटों से बरोदा उपचुनाव जीत गई है. इस पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बरोदा के परिणामों से जो उम्मीद लगाई जा रही थी वैसे ही परिणाम सामने आए हैं.

bhupinder singh hooda reaction on baroda by election result
बरोदा चुनाव:जैसे उम्मीद थी वैसे ही सामने आए परिणाम-हुड्डा

By

Published : Nov 10, 2020, 3:31 PM IST

रोहतक: बरोदा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का परिणाम आ चुका है. कांग्रेस के उम्मीदवार इंदुराज नरवाल करीब 10 हजार वोटों से इस सीट को जीत गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर दत्त रहे. बरोदा उपचुनाव जीतने पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बरोदा के परिणामों से जो उम्मीद लगाई जा रही थी वैसे ही परिणाम सामने आ रहे हैं. हालांकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस दौरान बिहार चुनाव पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए और सवाल का जवाब दिए बिना ही चलते बने.

बरोदा चुनाव में जैसी उम्मीद थी वैसे ही परिणाम सामने आए- हुड्डा

ये भी पढ़िए:बरोदा उपचुनाव: कांग्रेस की जीत लगभग तय, इंदुराज नरवाल ने बनाई 10 हजार से ज्यादा की लीड

गौरतलब है कि बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव 3 नवंबर को हुआ था. जिसके बाद से बीजेपी, कांग्रेस और इनेलो अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे थे. जिसके बाद अब कांग्रेस 10 हजार से ज्यादा वोटों से बरोदा उपचुनाव जीत गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details