हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा उपचुनाव के बाद बदल जाएंगे राजनीतिक समीकरण- हुड्डा - भूपेंद्र हुड्डा बरोदा उपचुनाव

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में कांग्रेस नेताओं की बैठक ली. जिससे पहले उन्होंने प्रेस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.

bhupinder singh hooda press conference in rohtak
बरोदा उपचुनाव के बाद बदल जाएंगे राजनीतिक समीकरण- हुड्डा

By

Published : Oct 20, 2020, 3:37 PM IST

रोहतक:बरोदा उपचुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को खुला चैलेंज दे दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो सबसे पहले कृषि कानून को ही फाड़ देंगे. यही नहीं कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को लेकर सरकार को दोबारा चैलेंज करते हुए कहा कि अगर सरकार में हिम्मत है तो मेरी सरकार में बने कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग बिल को रद्द करके दिखाएं. फिर मुख्यमंत्री को मैं भी देख लूंगा.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा के तीखे सवाल जवाबों से पंजाब सरकार भी नहीं बच पाई. अपनी सरकार पर सवाल उठाते हुए हुड्डा ने कहा कि जो कानून कैप्टन अमरेंद्र अब लागू कर रहे हैं, वो 13 साल पहले हमने लागू कर दिया था. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज कांग्रेस नेताओं की बैठक से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा.

बरोदा उपचुनाव के बाद बदल जाएंगे राजनीतिक समीकरण- हुड्डा

ये भी पढ़िए:बरोदा उपचुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, बड़े नेता ने छोड़ा साथ

इस दौरान सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए हुड्डा ने कहा कि बरोदा चुनाव में कांग्रेस के जीतते ही राजनीतिक समीकरण बदल जाएंगे और सरकार पलट सकती है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के उस सवाल पर भी पलटवार किया, जिसमें सीएम ने कहा था कि कांग्रेस के पास बरोदा चुनाव में कोई प्रत्याशी नहीं है इसलिए कांग्रेसी बरोदा चुनाव में डमी कैंडिडेट मैदान में उतारा है. इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बनने से पहले खट्टर को कौन जानता था? उन्होंने कहा कि बरोदा उपचुनाव में स्ट्रॉन्ग प्रत्याशी कांग्रेस ने मैदान में उतारा है, जो एकतरफा जीत हासिल करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details