रोहतक:बरोदा उपचुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार को खुला चैलेंज दे दिया है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो सबसे पहले कृषि कानून को ही फाड़ देंगे. यही नहीं कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग को लेकर सरकार को दोबारा चैलेंज करते हुए कहा कि अगर सरकार में हिम्मत है तो मेरी सरकार में बने कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग बिल को रद्द करके दिखाएं. फिर मुख्यमंत्री को मैं भी देख लूंगा.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के तीखे सवाल जवाबों से पंजाब सरकार भी नहीं बच पाई. अपनी सरकार पर सवाल उठाते हुए हुड्डा ने कहा कि जो कानून कैप्टन अमरेंद्र अब लागू कर रहे हैं, वो 13 साल पहले हमने लागू कर दिया था. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज कांग्रेस नेताओं की बैठक से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा.