हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

JJP और BJP की सरकार पांच साल नहीं चलेगी, दोनों दलों में है विरोधाभास- हुड्डा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि प्रदेश में स्थाई सरकार हो और 5 साल चले. उन्होंने कहा कि जेजेपी और बीजेपी में विरोधाभास है इसलिए ये सरकार पांच साल नहीं चल पाएगी.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा

By

Published : Oct 26, 2019, 7:46 PM IST

रोहतक: हरियाणा की राजनीति में चौटाला परिवार 15 साल बाद सत्ता में वापस लौटा है. चौटाला परिवार की सत्ता में वापसी बीजेपी के सहारे ही सही पर हुई जरूर, लेकिन जेजेपी और बीजेपी के गठबंधन होते ही कई राजनीतिक दलों ने जेजेपी को निशाना बनाना शुरू कर दिया है.

'जेजेपी और बीजेपी की सरकार पांच साल नहीं चलेगी'
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वो चाहते हैं कि प्रदेश में स्थाई सरकार हो और 5 साल चले, लेकिन दोनों पार्टियों के विरोधाभास के चलते उन्हें नहीं लगता की ये 5 साल टिक पाएंगे. हुड्डा ने कहा कि जेजेपी को बीजेपी के खिलाफ वोट मिला था, लेकिन जेजेपी ने जो समर्थन बीजेपी को दिया है, ये जन भावनाओं का अपमान है.

जेजेपी और बीजेपी के गठबंधन पर हुड्डा की तीखी प्रतिक्रिया, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर तेज बहादुर EXCLUSIVE, बोले- 6 महीने से ज्यादा नहीं चल पाएगी सरकार

'हमने दुष्यंत को दिया था खुला निमंत्रण'
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि उन्होंने अपने मेनिफेस्टो और जेजेपी के मेनिफेस्टो को देखते हुए जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला को खुला निमंत्रण दिया था कांग्रेस के साथ सरकार बनाने का, लेकिन वो उनके साथ नहीं आए और इसका कारण वही बता सकते हैं.

'जेजेपी को बीजेपी का सपोर्ट करना पड़ेगा महंगा'
हुड्डा ने कहा कि जेजेपी को बीजेपी का सपोर्ट करना महंगा पड़ेगा क्योंकि ये जनभावनाओं का अपमान है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में विपक्ष की मजबूत भूमिका निभाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बहुत सारी समस्याएं हैं जिनको लोगों की आवाज बन कर वो उठाएंगे.

गौरतलब है कि दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी को समर्थन देने से पहले दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत वो कांग्रेस या बीजेपी के साथ जा सकते हैं. इस पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि वो भी जेजेपी के मेनिफेस्टो के हक में हैं तो उन्हें जेजेपी के साथ जाने में कोई समस्या नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details