रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर जारी प्रगति सूचकांक की रिपोर्ट ने प्रदेश की गठबंधन सरकार को आईना दिखा दिया है. गठबंधन सरकार प्रदेश के नागरिकों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है. हरियाणा में अपराध, अपराधी, नशा, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बेकाबू हैं.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को रोहतक में प्रेस रिलीज कर कहा कि नागरिकों के जानमाल की सुरक्षा करना प्रत्येक सरकार की पहली जिम्मेदारी होती है, लेकिन हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार अपनी इस जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी सूचकांक में नागरिक सुरक्षा के मामले में हरियाणा महज 33 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हत्या, अन्य जघन्य वारदातों, महिलाओं व बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों और साइबर क्राइम जैसे पैमानों पर बनाई गई यह रिपोर्ट बताती है कि हरियाणा की जनता खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करती. केंद्र सरकार की रिपोर्ट ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि कानून व्यवस्था को संभालने में गठबंधन सरकार पूरी तरह फिसड्डी साबित हुई है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस कार्यकाल के दौरान साल 2014 से पहले प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार सृजन, खुशहाली और विकास के तमाम पैमानों पर अव्वल था. लेकिन अब उस हरियाणा को बीजेपी-जेजेपी ने बेरोजगारी, अपराध और नशे में नंबर वन बना दिया है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ने की वजह से उद्योग लगातार पलायन कर रहे हैं. प्रदेश को नया निवेश मिलना भी मुश्किल हो गया है. इसकी वजह से हरियाणा में बेरोजगारी भयानक रूप ले चुकी है. गठबंधन सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी और अपराध के भयानक कुचक्र में फंसा दिया है. यही वजह है कि आज प्रदेश की जनता इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए बेकरार है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोग बेसब्री से हरियाणा विधानसभा चुनाव का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में जल्द हो सकता है कांग्रेस पार्टी के संगठन का ऐलान, दिल्ली में भी बढ़ी हलचल !