हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पर बोले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कहा- सरकार की कुनीतियों को करेंगे उजागर - BJP JJP Government in Haryana

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) शुक्रवार को रोहतक पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ों अभियान के जरिए बीजेपी-जेजेपी सरकार की कुनीतियों को उजागर करने की बात कही.

Bhupinder Singh Hooda on Hath Se Hath Jodo Campaign Haryana
हाथ से हाथ जोड़ो अभियान पर बोले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा

By

Published : Jan 27, 2023, 7:09 PM IST

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के बारे में जानकारी दी.

रोहतक:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा एक गैर-राजनीतिक अभियान था. वहीं, हाथ से हाथ जोड़ो अभियान कांग्रेस पार्टी का राजनीतिक कार्यक्रम है. हालांकि इसका उद्देश्य भी महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को जनता के सामने रखना और सरकार की कुनीतियों को उजागर करना है.

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन रोहतक की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने लिए पहुंचे थे. यहां पहुंचने पर उनका बार एसोसिएशन के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने किसानों की हालत दयनीय बना दी है. अपनी हर जायज मांग के लिए किसानों को धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

पढ़ें:राम रहीम की नहीं बढ़ेगी पैरोल, जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला बोले- नियमानुसार 40 दिन की है पैरोल अवधि

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने गन्ने के रेट में मात्र 10 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी किए जाने को प्रदेश के किसानों के साथ भद्दा मजाक बताया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी- जेजेपी सरकार शुगर मिलों के लगातार घाटे में होने का बहाना बनाती है, जबकि इसमें किसानों का कोई दोष नहीं है. किसानों को उनकी लागत पर लाभकारी मूल्य मिलना ही चाहिए.

पढ़ें:Congress Hath se Hath Jodo Campaign: हरियाणा में कांग्रेस का 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान', उदयभान ने बताई मिशन 2024 की रणनीति

कांग्रेस कार्यकाल के दौरान गन्ने के रेट में ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई थी. उनकी सरकार के दौरान पूरे देश में हरियाणा किसानों को सबसे ज्यादा रेट देता था. आज हरियाणा के गन्ना किसानों को पंजाब के बराबर भी भाव नहीं मिल रहा है. उन्होंने किसानों को राहत देते हुए सरकार से गन्ने के रेट कम से कम 400 रुपये प्रति क्विंटल किए जाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details