रोहतक: कृषि अध्यादेशों को लेकर हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसी भी कीमत पर तीनों अध्यादेश को वो लागू नहीं होने देंगे. इस बारे में उन्होंने राज्यपाल से मिलकर स्पेशल सेशन भी बुलाने की मांग की है. ये बातें भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में कही.
पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया बिल
कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बिल को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि बीजेपी ने कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए इस बिल को बनाया है. उन्हें किसानों की तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन वो इसे हरियाणा में लागू नहीं होने देंगे.
बीजेपी कर रही किसानों को बरगलाने की कोशिश
वहीं बीजेपी द्वारा कांग्रेस पर लगाए जा रहे उस आरोपों पर जिसमें कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने इस बिल को लाने के लिए अपने घोषणा पत्र में ऐलान किया था, का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में केवल मंडियों के विस्तार के बारे में व किसान की स्थिति सुधारने के बारे में वायदा किया था.