हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले दल बदल: बीजेपी, जेजेपी और इनेलो छोड़कर करीब 20 नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस, भूपेंद्र हड्डा ने दिलाई सदस्यता - रोहतक की ताजा खबर

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में चुनाव अगले साल है लेकिन दल बदल का सिलसिला अभी से शुरू हो चुका है. सोमवार को कई पार्टियों के नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया.

Haryana Assembly Election 2024
Bhupinder Singh Hooda in Rohtak

By

Published : Jul 3, 2023, 9:28 PM IST

रोहतक: हरियाणा में चुनाव से पहले दल बदल का दौर शुरू हो गया है. इसी कड़ी में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बीजेपी-जेजेपी के दर्जनभर नेताओं ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन थामा. हुड्डा ने सभी नेताओं का पार्टी में स्वागत किया और फील्ड में उतरकर कांग्रेस की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2024 से पहले शुरू हुआ दल बदल का दौर, कांग्रेस ने बनाई ये रणनीति

कांग्रेस ज्वाइन करने वालों में प्रमुख रूप से बीजेपी नेता जसबीर (चेयरमैन, नगरपालिका जुलाना), पूर्व पार्षद महिपाल नागर (बारह प्रधान, धानक समाज, जुलाना), बीजेपी नेता संदीप, जींद बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सुभाष पांचाल (पार्षद वार्ड नं- 9 व प्रधान कामगार यूनियन जुलाना), रणबीर जांगड़ा (पार्षद वार्ड नं-11, जुलाना), जेजेपी नेता रामकला (पार्षद वार्ड नं- 12, जुलाना) समेत कई नेता शामिल हैं. इससे पहले इनेलो के भिवानी हलके के प्रधान कुलवंत कटारिया, आम आदमी पार्टी भिवानी हलके के प्रधान तकदीर ग्रेवाल आर्य, जेजेपी नेता रोशन लाल आर्य, जेजेपी नेता पप्पू नंबरदार और तकदीर ग्रेवाल आर्य भी कांग्रेस ज्वाइन कर चुके हैं.

भूपेंद्र हुड्डा ने इस दौरान कहा कि प्रदेश का हर वर्ग बीजेपी-जेजेपी सरकार से दुखी है. क्योंकि मौजूदा सरकार ने जनहित का कोई भी कार्य नहीं किया. ये सरकार युवाओं के रोजगार, विद्यार्थियों की शिक्षा, बुजुर्गों की पेंशन, गरीबों के राशन, दलित व पिछड़ों के आरक्षण और कर्मचारियों के ओपीएस की दुश्मन है. यही वजह है कि सत्ताधारी दलों को छोड़कर नेता व कार्यकर्ता लगातार कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. हर वर्ग इस गठबंधन को सत्ता से बेदखल करके कांग्रेस की कल्याणकारी सरकार बनवाना चाहता है.

ये भी पढ़ें-CM पद की दावेदारी पर बोले भूपेंद्र हुड्डा- जिसको विधायकों का मिलेगा समर्थन, वही बनेगा मुख्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details