रोहतक:हरियाणा विधानसभा चुनाव में अनुच्छेद 370 पर एक बार फिर राजनीति शुरू हो गई है. जमीनी मुद्दों से हटकर अब हरियाणा का चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों की तरफ बढ़ रहा है. हरियाणा में अनुच्छेद 370 की एंट्री करवाई है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने. उन्होंने अपनी महम (रोहतक) की रैली में कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा अनुच्छेद 370 को लेकर अपनी रुख स्पष्ट करे.
370 का समर्थन या विरोध कोई मायने नहीं रखता- भूपेंद्र सिंह हुड्डा
अमित शाह के इस बयान पर अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उन्हें जवाब दिया है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अनुच्छेद 370 का कानूनी रूप से हटा दिया गया है. इसका समर्थन और विरोध अब कोई मायने नहीं रखता. उन्होंने ये भी कहा कि अमित शाह मेरे स्टैंड से वाकिफ हैं. बता दें कि कुछ ही दिन पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस पार्टी लाइन के अगल होकर 370 हटने का समर्थन किया था.
ये भी पढ़ें-दुष्यंत ने अमित शाह की रैली पर उठाए सवाल, कहा- बीजेपी में पड़ गई है फूट