रोहतक:पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऑपिनियन पोल के सर्वे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि हरियाणा की जनता को वोट देना है न कि मीडिया को. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है, क्योंकि मैं पूरे प्रदेश में घूमा हूं और चारों तरफ कांग्रेस की हवा दिखाई दे रही है.
'हरियाणा में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है'
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्रीय दलों को वोट ना दें, क्योंकि वो लोग वोट खराब करने का काम करते हैं. जबकि हरियाणा में मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच में है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां केवल वोट काटू पार्टियां हैं. उनका कोई जनाधार नहीं है और वो केवल वोटों को खराब करने के लिए ही मैदान में है. उन्होंने कहा कि जनता सोच समझकर वोट करे और उन पार्टियों को चुनें जिन्होंने जनता के लिए अनेक विकास कार्य किए हैं.