हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस-बीजेपी में है मुकाबला, जेजेपी और इनेलो को ना दें वोट- भूपेंद्र हुड्डा - bhupinder singh hooda on inld

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वोट खराब करने वाले दलों को वोट न दें क्योंकि प्रदेश में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच में मुकाबला है.

bhupinder singh hooda

By

Published : Oct 19, 2019, 5:25 PM IST

रोहतक:पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऑपिनियन पोल के सर्वे पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि हरियाणा की जनता को वोट देना है न कि मीडिया को. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही है, क्योंकि मैं पूरे प्रदेश में घूमा हूं और चारों तरफ कांग्रेस की हवा दिखाई दे रही है.

'हरियाणा में मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है'
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्रीय दलों को वोट ना दें, क्योंकि वो लोग वोट खराब करने का काम करते हैं. जबकि हरियाणा में मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच में है. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां केवल वोट काटू पार्टियां हैं. उनका कोई जनाधार नहीं है और वो केवल वोटों को खराब करने के लिए ही मैदान में है. उन्होंने कहा कि जनता सोच समझकर वोट करे और उन पार्टियों को चुनें जिन्होंने जनता के लिए अनेक विकास कार्य किए हैं.

'कांग्रेस-बीजेपी में है मुकाबला, जेजेपी और इनेलो को न दें वोट'

ये भी पढ़ें-धारा 370 को लेकर अनिल विज का बयान, कुमारी सैलजा को बताया 'देशद्रोही'

'जेजेपी और इनेलो वोट काटू पार्टियां हैं'
पूर्व सीएम हुड्डा ने जेजेपी और इनेलो पर सीधा हमला करते हुए कहा कि ये पार्टियां केवल लोगों का वोट काटने के लिए ही चुनाव मैदान में हैं. इनको वोट देना व्यर्थ जाएगा इसलिए जनता कांग्रेस को वोट दे क्योंकि मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी में है.

उन्होंने सोनिया गांधी के रैली में ना पहुंचने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि तबीयत खराब होने की वजह से राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया रैली में नहीं पहुंच पाईं. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने घर पर ही पत्रकारों से बातचीत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details