रोहतक: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बुधवार को भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा के घर पहुंचे. पूर्व सीएम ने क्रिकेटर शेफाली वर्मा के परिवार से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार की खेल नीति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार होती, तो शेफाली वर्मा को डीएसपी का पद दिया जाता. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने परिजनों से शेफाली के सफर की जानकारी भी हासिल की.
क्रिकेटर शेफाली वर्मा के परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि यदि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती तो शेफाली वर्मा को डीएसपी का पद दिया जाता. उन्होंने कहा कि शेफाली वर्मा ने हमारे जिले, प्रदेश का ही नहीं बल्कि दुनिया में हमारे देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने हरियाणा सरकार से भी रोहतक की बेटी शेफाली वर्मा को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.