रोहतक:रोहतक में हुए गोलीकांड को लेकर कांग्रेस नेता सुरजेवाला के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की भी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. हुड्डा ने हादसे को दर्दनाक बताते हुए हरियाणा सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.
रोहतक गोलीकांड पर बोले भूपेंद्र हुड्डा,'प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं' हुड्डा ने कहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. उन्होंने कहा कि ये हादसा काफी दर्दनाक है. कानून व्यवस्था पर सवाल उठने लाजमी हैं.
जेपी दलाल के बयान पर ये बोले हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने जेपी दलाल के विवादित बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. हुड्डा ने जेपी दलाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इतने बड़े संवैधानिक पद पर बैठकर गैर-जिम्मेदारी भरा बयान देना शर्मनाक है.
'कभी नहीं दूंगा इस्तीफा'
भूपेंद्र हुड्डा ने इस्तीफे को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की. हुड्डा ने कहा कि वो किसी भी सूरत में इस्तीफा नहीं देंगे, वो लोगों की आवाज उठाने के लिए आए हैं और लोगों की आवाज उठाते रहेंगे. हुड्डा ने कहा कि अजय चौटाला कह रह हैं कि किसानों की मदद करना चाहते हैं अगर ऐसा है तो सरकार से अपना समर्थन वापस लो.
ये भी पढे़ं-किसानों की मौत पर कृषि मंत्री का विवादित बयान, कहा- यहां नहीं तो अपने घर में मरते