रोहतक:एशियन गेम्स में पदक जीतने के बाद खिलाड़ी हरियाणा में लौटने लगे हैं. वे अपने शहरों में पहुंच रहे हैं. जहां उनका भव्य स्वागत हो रहा है. हरियाणा के खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में बड़ी संख्या में पदक हासिल किए हैं. शूटिंग में तो खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है. खिलाड़ियों के पक्ष में बने माहौल को राजनीतिक पार्टियों ने अपने पक्ष में भुनाना भी शुरू कर दिया है. इसी वजह से नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं. इसी क्रम में कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री रहे भूपेंद्र हुड्डा ने सोमवार को बयान दिया कि एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को हरियाणा में डीएसपी की पोस्ट पर भर्ती किया जाना चाहिए. खिलाड़ियों को पिछले 9 साल से सरकारी नौकरी नहीं मिली है.
सरकार की खेल नीति पर सवाल उठाए :भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौजूदा सरकार की खेल नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि एशियन गेम्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने पदक जीते हैं इसलिए उन्हें पदक लाओ, पद पाओ की नीति के तहत डीएसपी पद पर भर्ती किया जाना चाहिए. गोल्ड मेडल के लिए कम से कम पांच करोड रुपए पुरस्कार दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा में अगले साल चुनाव हैं. चुनाव के बाद अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वे पुरानी खेल नीति लागू करेंगे.