हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें सीएम, उनके कार्यक्रम में उड़ी नियमों की धज्जियां: हुड्डा - bhupinder hooda rohtak

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुख्यमंत्री के पानीपत और हिसार में हुए कार्यक्रम को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि सीएम के कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइंस का बिल्कुल पालन नहीं हुआ. दोनों ही कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं थी. सीएम को ये नहीं करना चाहिए था.

bhupinder hooda
bhupinder hooda

By

Published : May 18, 2021, 6:50 PM IST

रोहतक:पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को कटघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करवाना है, लेकिन उनके कार्यक्रम में खुद ही प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दे रही हैं. हिसार और पानीपत में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में ऐसा नजारा आम था.

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें सीएम, उनके कार्यक्रम में उड़ी नियमों की धज्जियां: हुड्डा

ये भी पढ़ें-ऐसे कैसे जीतेंगे कोरोना से जंग? हरियाणा के इस कोविड अस्पताल में महज 2 डॉक्टर और 6 नर्स, एक भी वेंटिलेटर नहीं

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सरकार के पास इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है. ऐसे में सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि इससे अपना बचाव करें. उन्होंने कहा कि गांव में लोग ताश और हुक्के से बचे रहें. वहीं शहर में अगर जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें, नहीं तो घर पर ही रहें. ये लड़ाई हम सबको मिलकर लड़नी है.

हिसार बवाल पर क्या बोले हुड्डा?

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि हिसार में हुए लाठीचार्ज की न्यायिक जांच होनी चाहिए, क्योंकि किसान शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे. हुड्डा ने कहा कि पुलिस ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ जो हुआ वो गलत था. हुड्डा बोले की इस पूरे घटनाक्रम की न्यायिक जांच होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-सीएम मनोहर लाल ने की अमित शाह से मुलाकात, कोरोना और हिसार मामले पर हुई चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details