रोहतक:26 जनवरी को लाल किले में हुई हिंसा के मामले में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रतिक्रिया दी है. हुड्डा ने कहा है कि 26 जनवरी की घटना की जांच होनी चाहिए. उपद्रव करने वाले कौन लोग हैं. वो किसान हैं या आतंकी या शरारती तत्व. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि लाल किले में जो भी हुआ वो उसकी निंदा करते हैं.
'जो हुआ वो निंदनीय सरकार करे उपद्रवियों की पहचान' ये भी पढे़ं-आंदोनल में फूट! किसान महापंचायत ने शाहजहांपुर बॉर्डर को खाली करने का लिया फैसला
दूसरी ओर धरने पर बैठे किसानों को उठाने के लिए पुलिस के बल प्रयोग पर भी प्रतिक्रिया देते हुए हुड्डा ने कहा कि किसान इन धरनों का नेतृत्व कर रहे हैं. उठाने ओर रखने के बारे में किसान खुद फैसला करें. कांग्रेस तो केवल आंदोलन को समर्थन दे रही है. नेतृत्व नहीं कर रही.
ये भी पढे़ं-दिल्ली में हुई हिंसा के बाद किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर निकाली सद्भावना यात्रा
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अभय चौटाला के इस्तीफे पर भी सवाल उठाया उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं भाजपा सरकार को फायदा पहुंचाने के लिए इस्तीफा दिया गया है, क्योंकि अविश्वाश प्रस्ताव लेकर आएंगे और एक वोट कम हो जाएगा.