रोहतक:प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि विशेष सत्र के दौरान हरियाणा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे. हुड्डा ने कहा कि राज्य सरकार लोगों और विधायकों का विश्वास खो चुकी है, इसलिए भाजपा को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है.
किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार को किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी देनी चाहिए और न्यूनतम समर्थन मूल्य ना देने पर सजा का प्रावधान होना चाहिए.
'हरियाणा सरकार जनता और विधायकों का विश्वास खो चुकी है' पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल के किसान आंदोलन के बारे में दिए गए बयान की आलोचना की. हुड्डा ने कहा कि उनका बयान काफी शर्मशार करने वाला है. उन्होंने किसानों का अपमान किया है.
ये भी पढे़ं-किसानों ने ठुकराया सरकार का प्रस्ताव, आंदोलन होगा तेज, तोमर करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
गौरतलब है कि किसान नेताओं ने केंद्र सरकार के संशोधन के लिखित प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और सभी किसान नेता 3 कृषि कानून रद्द करवाने और एमएसपी गारंटी कानून लागू करवाने पर अड़िग हैं. साथ ही किसानों की ओर से आगे की रणनीति भी तैयार की गई है.