रोहतक: हरियाणा कांग्रेस और सत्तारूढ़ दल के बीच वार-पलटवार का दौर लगातार जारी है. नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर निशाना (bhupinder Hooda on haryana government) साधा है. दरअसल हाल ही में चंडीगढ़ में बीजेपी विधायक दल की बैठक में हरियाणा सरकार ने विधायकों को अपने क्षेत्र के काम करवाने के लिए 25 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. इस पर हुड्डा ने निशाना साधा.
नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने कहा कि सरकार अब 25 करोड़ रुपये देने का वादा कर रही है. जबकि पहले भी विधायकों को 5 करोड़ रुपये देने का वादा किया था. लेकिन बाद में इस वादे को भी सरकार ने अमलीजामा नहीं पहनाया. तो 25 करोड़ रुपये का मुआवजा देना तो दूर की बात है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने सीएम मनोहर लाल को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि मैं क्यों मुख्यमंत्री के पास जाऊं. मैं अपने हलके के काम करने में खुद सक्षम हूं और जो भी हलके के काम होते हैं वो करवा रहे हैं. हलके में काम हो भी रहे हैं.
मुख्यमंत्री को ही कहकर काम हो ऐसा जरूरी नहीं है. काम मुख्यमंत्री ही नहीं करते मिनिस्टर्स और नेता भी काम करते हैं. मुख्यमंत्री के पास तो केवल टाउन एंड कंट्री प्लानिंग का महकमा है. दरअसल मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बयान दिया था कि आज तक भूपेंद्र हुड्डा एक बार भी उनके पास अपने विधानसभा क्षेत्र का काम लेकर नहीं आए. नेता प्रतिपक्ष हुड्डा ने पीआर धान की सरकारी खरीद बंद होने पर भी सरकार पर कटाक्ष किया.