हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भूपेंद्र हुड्डा ने दी हरियाणा दिवस की बधाई, बोले- हम आज पंजाब से आगे हैं - bhupinder hooda alliance government

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा वासियों को हरियाणा दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि पंजाब से अलग होकर बना हरियाणा आज पंजाब से हर मामले में आगे है. ये हरियाणा के लोगों की मेहनत की वजह से हुआ है.

भूपेंद्र हुड्डा हरियाणा दिवस
भूपेंद्र हुड्डा हरियाणा दिवस

By

Published : Nov 1, 2020, 6:19 PM IST

Updated : Nov 1, 2020, 6:32 PM IST

रोहतक:पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने 1966 में हरियाणा बनाया था. ये पंजाब का पिछड़ा इलाका था. उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि आज प्रदेश के हर वर्ग के लोगों की मेहनत की वजह से हमारा प्रदेश पंजाब से भी आगे है.

भूपेंद्र हुड्डा ने दी हरियाणा दिवस की बधाई, बोले- हम आज पंजाब से आगे हैं

गठबंधन सरकार के एक साल पूरे होने पर हुड्डा ने कहा ये गठबंधन की सरकार विफल सरकार रही है. गठबंधन सरकार में प्रदेश विकास के मामले में नंबर एक से फिसला. भ्रष्टाचार, क्राइम, बेरोजगारी में नंबर एक हो गया है.

ये भी पढे़ं-निकिता मर्डर केस: बल्लभगढ़ में हिंसक प्रदर्शन, DSP बोले- महापंचायत की नहीं थी परमिशन

हुड्डा ने मौजूदा सरकार पर सवाल उठाते हर कहा कि जो प्रदेश कई क्षेत्र में नंबर वन था वो पिछले 6 साल में विकास के मामले में पिछड़ गया है. इन्होंने काम कुछ किया नहीं सिर्फ बाते करने की हैं. इस सरकार में जनता दुखी है और किसान, व्यापारी, मजदूर विरोधी काम हो रहे हैं. व्यापारी अपनी पूंजी खा रहा है. इनसे हर वर्ग दुखी है.

Last Updated : Nov 1, 2020, 6:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details