हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भूपेंद्र हुड्डा की अपील, किसान हिंसा का सहारा ना लें और गणतंत्र दिवस उल्लास के साथ मनाएं

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत की. हुड्डा ने कहा कि किसान हिंसा का सहारा ना लें और गणतंत्र दिवस को पूरे उल्लास के साथ मनाएं.

bhupinder hooda on farmers protest
bhupinder hooda on farmers protest

By

Published : Jan 23, 2021, 7:34 PM IST

रोहतक:हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार के हर फैसले जन विरोधी हैं जिसको लेकर प्रदेश का हर वर्ग परेशान है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने पर किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों के परिवार को मुआवजा और नौकरी दी जाएगी. उन्होंने किसी भी प्रकार की हिंसा के समर्थन से इनकार किया है और गणतंत्र दिवस को पूरे उल्लास के साथ मनाने की अपील की है.

क्लिक कर देखें वीडियो.

हुड्डा ने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की हिंसा का सहारा नहीं लेना चाहिए, क्योंकि हर एक लड़ाई अहिंसक तरीके से जीती जाती है. उन्होंने वादा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर आंदोलन में मृत्यु हुए प्रत्येक किसान के परिवार को मुआवजा ओर नौकरी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-अविश्वास प्रस्ताव से कई चेहरे बेनकाब होंगे: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

उन्होंने कहा कि वो आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करते हैं ना कि नेतृत्व. उन्होंने आह्वान किया कि गणतंत्र दिवस गौरव दिवस है और प्रत्येक व्यक्ति को इसे उल्लास के साथ मनाना चाहिए. सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन के बीच में संदिग्ध युवा पाए जाने पर उन्होंने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details