हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा से लगते राजस्थान के इलाकों में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत, ये हरियाणा में बदलाव का संकेत- भूपेंद्र हुड्डा - हरियाणा सरकार पर भूपेंद्र हुड्डा

Bhupinder Hooda on Haryana Assembly Elections: रोहतक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने हरियाणा सरकार पर जमकर निशाना साधा. भूपेंद्र हुड्डा ने दावा कि हरियाणा में अगली सरकार कांग्रेस की होगी.

Bhupinder Hooda on Haryana Assembly elections
Bhupinder Hooda on Haryana Assembly elections

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 13, 2023, 4:06 PM IST

Bhupinder Hooda on Haryana Assembly elections

रोहतक: बुधवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने रोहतक में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. भूपेंद्र हुड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा की जीत का दावा भी किया. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के साथ लगते राजस्थान के जिलों में कांग्रेस उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. इसलिए अगली सरकार हरियाणा में कांग्रेस की होगी.

मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी की जीत पर भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भले ही कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उनका वोट प्रतिशत नहीं गिरा है. जिस वजह से हरियाणा में कांग्रेस की जीत पक्की है. इन राज्यों के चुनाव परिणाम का असर हरियाणा पर नहीं पड़ेगा. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी सरकार से हर वर्ग परेशान है.

भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इनके राज में आए दिन घोटाले सामने आ रहे हैं. सूबे में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. किसान सड़कों पर बैठने को मजबूर हैं. ना उनकी फसल समय पर बिक रही है और ना ही उन्हें खाद-दवाई वक्त पर मिल पा रही है. इसके अलावा किसानों को मुआवजा भी नहीं मिल रहा है. ये नॉन परफॉर्मिंग सरकार है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि इस सरकार में बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही है. हर वर्ग सड़कों पर बैठने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में परिवर्तन का समय है. हरियाणा के राजस्थान से लगते इलाकों में कांग्रेस की जीत इस बात का संकेत है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details