रोहतक: हरियाणा में धान की खरीद फरोख्त का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुडडा ने धान की खरीद को लेकर सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. हुड्डा ने सरकार पर धान खरीद में घोटाले के आरोप लगाए हैं. साथ ही इसकी जांच के लिए सीबीआई की मांग की है.
हुड्डा ने की सीबीआई जांच की मांग
हुड्डा का कहना है किसान कम कीमत पर धान बेचने के लिए मजबूर किया जा रहा है. अपने फायदे के लिए सरकार ऐसा कर रही है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. पिछले कई सालों से किसानों के साथ ऐसा किया जा रहा है. जब तक इस मामले की जांच सीबीआई नहीं करेगा तब तक इस घोटाले का खुलासा नहीं हो सकता है. सीबीआई इन्क्वारी के बाद मामले का असली खुलासा होगा और असली दोषी का पता चल जाएगा. इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए.
धान घोटाले को लेकर हुड्डा ने की CBI जांच की मांग, समर्थन में आए किसान हुड्डा के समर्थन में किसान
वहीं दूसरी ओर किसान भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थन में आ गए हैं. किसानों का कहना है कि उनको सरकार की ओर से तय की गई कीमतें भी नहीं मिल रही हैं. किसान अपने धान को कम कीमत पर बेचने को मजबूर हैं. किसान कई-कई दिन से मंडियों में पड़े हैं, लेकिन सरकार की ओर से उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
ये भी पढे़ं -रेवाड़ी में बीजेपी-जेजेपी सरकार पर जमकर गरजे कांग्रेसी, बताया कुछ दिन का मेहमान
किसानों को नहीं मिल रहा वाजिब दाम
पिछले साल की तुलना में इस साल धान की खरीद कम हो रही है और तो और किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम भी नहीं मिल रहा है. आढ़ती अपनी मनमानी कर रहे हैं. किसानों को अपनी दूसरी फसल बो की बिजाई करनी है, उनको पैसे की जरूरत है. इसलिए किसान औनेपौने दाम में अपने धान बेचने को मजबूर हो गए हैं.