हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'किसानों को सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है, लेकिन कृषि कानूनों पर बनी कमेटी पर नहीं' - bhupinder hooda supreme court committee

हुड्डा का कहना है कि किसानों का सुप्रीम कोर्ट नहीं बल्कि कमेटी पर विश्वास नहीं है. कमेटी के एक सदस्य द्वारा इस्तीफा देने पर भी हुड्डा ने कहा कि भूपिंदर सिंह मान खुद एमएसपी पर कानून बनाने के पक्ष में हैं, इसलिए इस्तीफा दिया है.

bhupinder hooda farmers protest
bhupinder hooda farmers protest

By

Published : Jan 14, 2021, 7:12 PM IST

रोहतक:नए कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमेटी को लेकर हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने बड़ा बयान दिया है. हुड्डा का कहना है कि किसानों का सुप्रीम कोर्ट नहीं बल्कि कमेटी पर विश्वास नहीं है. कमेटी के एक सदस्य द्वारा इस्तीफा देने पर भी हुड्डा ने कहा कि भूपिंदर सिंह मान खुद एमएसपी पर कानून बनाने के पक्ष में हैं, इसलिए इस्तीफा दिया है.

हुड्डा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में किसान पंचायत करने से कुछ नहीं होगा बल्कि दिल्ली में जाकर सरकार से तीनों कानून रद्द करने की मांग करें, ताकि लोगों का विश्वास भाजपा नेताओं पर बढ़े.

'किसानों को सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा है, लेकिन कृषि कानूनों पर बनी कमेटी पर नहीं'

ये भी पढ़ें-अगर जेजेपी सरकार से अलग हुई तो भूपेंद्र हुड्डा सीएम बन जाएंगे- दिग्विजय चौटाला

उन्होंने कहा कि हर जगह भाजपा नेताओं का विरोध हो रहा है और खुद इनके मंत्री एमएलए भी विरोध कर रहे हैं, इसलिए सरकार अपना विश्वास जनता में खो चुकी है. हुड्डा ने कहा कि अब सरकार को किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए. ये सबसे सामने है कि नए कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अभय चौटाला द्वारा विधानसभा स्पीकर को भेजे गए इस्तीफे पर भी चुटकी ली. हुड्डा ने कहा कि इस वक्त नेताओं का इस्तीफा देना सरकार के हाथों को और मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि हम विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. इससे ये साबित हो जाएगा कौन नेता किसानों के पक्ष में है और कौन भाजपा के पक्ष में.

ABOUT THE AUTHOR

...view details