रोहतक: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर जमकर भड़ास निकाली है. हुड्डा ने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए सवाल किया कि प्रदेश सरकार की आधे से ज्यादा कमाई लिए गए कर्ज के ब्याज में चली जाती है, लेकिन फिर भी विकास कहीं नजर नहीं आता.
उन्होंने कहा कि सरकार से इस बारे में कई बार जवाब मांगा है, लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने 45 प्रतिशत के लगभग रेवेन्यू का पैसा ब्याज में चला जाता था, लेकिन अब मौजूदा सरकार में 54 प्रतिशत पैसा ब्याज के रूप में चला जाता है फिर भी कहीं विकास नजर नहीं आता.