रोहतक: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा सोमवार को एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली (Asian Boxing Championship Medalist) मीनाक्षी के सम्मान समारोह में शामिल हुए. इस दौरान हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान उन्होंने खेलों और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए थे. उनके कार्यकाल के दौरान गांव-गांव में स्टेडियम बनाए गए. साथ ही स्कूल लेवल पर खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए स्पेट जैसी प्रतियोगिताएं शुरू की गई और खिलाडि़यों को शुरुआती स्तर पर ही डाइट, भत्ते और कोचिंग की सुविधा दी गई. इतना ही नहीं खिलाड़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कांग्रेस सरकार ने 'पदक लाओ, पद पाओ' की नीति बनाई.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने कहा कि इन नीति के तहत खिलाडि़यों को डीएसपी जैसे उच्च पदों पर नियुक्तियां दी गई. कांग्रेस ने खेल नीति के तहत 16 डीएसपी, 25 इंस्पेक्टर, 43 सब इंस्पेक्टर, 318 कॉन्स्टेबल यानी 400 से ज्यादा खिलाड़ियों को सीधे पुलिस विभाग में पदासीन किया. इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए हर महकमे की नौकरी में 3 प्रतिशत आरक्षण का कोटा निर्धारित किया. खेल कोटे में सैंकड़ों खिलाड़ियों को नौकरियां हासिल हुईं.