हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 'सिंधिया इफेक्ट', राज्यसभा चुनाव को लेकर हुड्डा और सैलजा गुट में खींचतान! - हरियाणा राज्यसभा चुनाव

कांग्रेस में राज्यसभा सीट को लेकर मची तनातनी के बीच कांग्रेस विधायक और हुड्डा की गुट के माने जाने वाले नेता बीबी बत्रा का बयान सामने आया है. बीबी बत्रा ने कहा कि हाईकमान को हरियाणा में फैसला लेने से पहले मध्य प्रदेश का घटनाक्रम याद रखना चाहिए.

राज्यसभा चुनाव पर बीबी बत्रा का बयान
राज्यसभा चुनाव पर बीबी बत्रा का बयान

By

Published : Mar 12, 2020, 5:06 PM IST

Updated : Mar 12, 2020, 6:16 PM IST

रोहतक: राज्यसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर हरियाणा कांग्रेस की गुटबाजी सामने आई है. राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन करने का कल यानी की 13 मार्च को आखिरी दिन है, लेकिन एक दिन पहले तक कांग्रेस उम्मीदवार कौन होगा ये साफ नहीं हो पाया है. सूत्रों की माने तो दावेदारी को लेकर कुमारी सैलाज गुट और भूपेंद्र हुड्डा गुट आमने सामने है.

राज्यसभा सीट को लेकर हरियाणा कांग्रेस में असमंजस !

कांग्रेस में सीट को लेकर मची तनातनी के बीच कांग्रेस विधायक और हुड्डा की गुट के माने जाने वाले नेता बीबी बत्रा का बयान सामने आया है. बीबी बत्रा ने कहा कि हाईकमान को हरियाणा में फैसला लेने से पहले मध्य प्रदेश का घटनाक्रम याद रखना चाहिए. सूत्रों की माने तो बीबी बत्रा दीपेंद्र हुड्डा को उम्मीदवार बनाना चाहते हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी कुमारी सैलजा की उम्मीदवारी पर विरोध जता चुके हैं.

राज्यसभा चुनाव पर बीबी बत्रा का बयान

बता दें कि हरियाणा में 3 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होना है, और राज्यसभा सदस्यता के लिए कांग्रेस में खेमे बाजी जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समर्थक कुमारी सैलजा की जगह दीपेंद्र हुड्डा को राज्यसभा भेजना चाहते हैं. इसी को देखते हुए विधायकों की राय जानने के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चाणक्यपुरी के पास शांति पथ स्थित अपने निवास पर बैठक बुलाई थी, हालांकि बैठक में कुमारी सैलजा नहीं पहुंची थी.

सैलजा को सिर्फ 3 विधायको का सहारा!

इस बैठक में 25 कांग्रेस विधायक पहुंचे थे. सूत्रों का कहना है कि सैलजा के साथ 31 में से सिर्फ तीन विधायक शैली चौधरी, शमशेर गोगी और प्रदीप चौधरी हैं. बता दें कि 90 विधायकों की हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस के 31 विधायक हैं और इसी कारण माना जा रहा है कि राज्यसभा की एक सीट पार्टी आसानी से जीत लेगी, लेकिन टिकट को लेकर हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा और पूर्व सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच मामला फंसता दिख रहा है.

शाम तक कांग्रेस उम्मीदवार का ऐलान!

हालांकि सार्वजनिक तौर पर हुड्डा ने अभी तक इस संबंध में कुछ नहीं कहा है, लेकिन सूत्र बताते हैं हुड्डा ने बैठक इसी संबंध में बुलाई थी. वो दीपेंद्र हुड्डा के समर्थन में विधायकों को लाकर हाईकमान पर दबाव डाल सकते हैं. बताया जा रहा है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान राज्य कांग्रेस के अधिकतर विधायकों ने दीपेंद्र हुड्डा को ही राज्यसभा का उम्मीदवार बनवाने की सलाह दी है.

ये भी पढ़िए:बीजेपी से राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद रामचंद्र जांगड़ा से खास बात

बताया जा रहा है कि हाईकमान कुमारी सैलजा को ही राज्यसभा उम्मीदवार बनाना चाह रहा है और हो सकता है कि इसकी घोषणा पार्टी आज शाम तक कर ले. वहीं सूत्रों की माने तो अगर दीपेंद्र हुड्डा को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया तो बीजेपी शायद ही अपना तीसरा उम्मीदवार उतरे, लेकिन अगर किसी और को कांग्रेस मैदान में उतरती है तो शायद ऐसे में बीजेपी तीसरा उम्मीदवार भी मैदान में उतार दे. वो इसलिए हो सकता है, क्योंकि ऐसे में बीजेपी को कांग्रेस में क्रोस वोटिंग होने की उम्मीद होगी.

Last Updated : Mar 12, 2020, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details