हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा मंत्रिमंडल पर कांग्रेस विधायक का तंज, कहा- सीएम और डिप्टी सीएम चला रहे हैं सरकार - haryana cabinet expansion latest news

हरियाणा मंत्रिमंडल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब सरकार बनने के इतने दिन बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार ना हुआ हो. ऐसा पहली बार हो रहा है जब सरकार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चला रहे हो.

बीबी बत्रा

By

Published : Nov 12, 2019, 5:19 PM IST

रोहतक: प्रदेश सरकार का गठन हुए 15 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अब भी ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर मंत्रिमंडल का विस्तार कब तक हो पाएगा. मंत्रिमंडल गठन को लेकर बीजेपी-जेजेपी की सरकार अब विरोधियों के निशाने पर आ गई है.

मंत्रिमंडल विस्तार पर कांग्रेस विधायक का तंज
प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि सरकार बने हुए 15 दिन का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभीतक दोनों पार्टियों के बीच ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर किस पार्टी को कितने मंत्री मिलेंगे.

‘मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चला रहे सरकार’
हरियाणा मंत्रिमंडल को लेकर निशाना साधते हुए कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब सरकार बनने के इतने दिन बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब सरकार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री चला रहे है. बीबी बत्रा ने बीजेपी ओर जेजेपी गठबंधन पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि लोगों ने बीजेपी के खिलाफ जेजेपी को वोट दिए थे. अब जेजेपी ने बीजेपी साथ ही गठबंधन कर जनता के साथ विश्वासघात किया है.

क्लिक कर सुने क्या बोले बीबी बत्रा

ये भी पढ़िए:48 घंटों में होगा हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार, दुष्यंत चौटाला ने सीएम से की मुलाकात

14 नवंबर को हरियाणा मंत्रिमंडल का विस्तार

गौरतलब है कि 27 अक्टूबर को बीजेपी ने जेजेपी के साथ गठबंधन कर हरियाणा में दोबारा सरकार बनाई थी. मनोहर लाल ने जहां दोबारा प्रदेश की समान संभालते हुए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. वहीं दूसरी तरफ जेजेपी नेता और पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला को डिप्टी सीएम बनाया गया. बीजेपी-जेजेपी की सरकार बने 15 दिन से ज्यादा का वक्त बीत चुका है, लेकिन अभीतक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया गया है. जानकारी के मुताबिक अब 14 नवंबर तक मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details