हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रोहतक में चोरों ने स्कूलों को बनाया निशाना, इनवर्टर-बैटरी समेत चूल्हा भी चुराया - Haryana Latest News

Rohtak Crime News: जिले में चोरी की वारदातें बढ़ने लग गई हैं. बुधवार को रोहतक में स्कूलों में चोरी के दो मामले सामने आए हैं. चोरों ने स्कूलों से सोलर बैटरी, इनवर्टर आदि पर हाथ साफ कर दिया.

रोहतक में स्कूल और आंगनवाड़ी में चोरी
Multiple Theft in Rohtak

By

Published : Jan 26, 2022, 9:47 PM IST

रोहतक: जिले में चोरी की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. रोहतक में बुधवार को स्कूलों में चोरी के दो मामले (Theft in School in Rohtak) सामने आए हैं. जहां चोरों ने जिले के इस्माइला गांव के प्राइमरी स्कूल के आंगनवाड़ी सेंटर में घुसकर सोलर बैटरी चुराई. वहीं दूसरे मामले में डोभ गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से एक इनवर्टर, 4 बैटरी और कंप्यूटर लैब का ताला तोड़कर 30 बैटरी चुरा ले गए.

पहले मामले में रोहतक जिले के इस्माइला गांव के प्राइमरी स्कूल में चोरी की गई. इस्माइला गांव के प्राइमरी स्कूल में आंगनवाड़ी सेंटर भी है. इस आंगनवाड़ी सेंटर की इंचार्ज सत्यावंती और एक हेल्पर 13 दिसंबर से प्रदेश में चल रही हड़ताल में शामिल हैं. इस वजह से आंगनवाड़ी सेंटर के कमरे को ताला लगाया हुआ था. इसका फायदा उठाकर चोरों ने सेंटर के कमरे का ताला तोड़कर सोलर बैटरी चुरा ली. चोरी की सूचना मिलने पर सत्यावंती आंगनवाड़ी सेंटर पहुंची. जहां उन्होंने सेंटर के कमरे का दरवाजा टूटा हुआ पाया. इसके बाद पुलिस ने सामान चेक किया तो पाया कि चोरों ने सोलर बैटरी चुरा ली है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.

ये पढ़ें -Rohtak Crime News: महिला ने चाय पीने के बहाने नकदी व जेवरात चुराए, घर में चार दिन बाद है बेटी की शादी

वहीं दूसरा मामला रोहतक के डोभ गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से सामने आया. चोरों ने स्कूल की प्रिंसिपल बिमला देवी के कमरे से एक इनवर्टर, 2 बैटरी, एक अन्य कमरे से 4 बैटरी और कंप्यूटर लैब का ताला तोड़कर 30 बैटरी चुराई हैं. हालांकि चुराई हुई बैटरियां चालू स्थिति में नहीं थी. वहीं चोरों ने स्कूल के रसोई घर तक को नहीं छोड़ा. चोर एक चूल्हा भी चुरा ले गए. पुलिस ने प्रिंसिपल की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details